Type Here to Get Search Results !

Bihar Character Certificate Online Apply - 2022 बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई 2022

Bihar Character Certificate Online Apply - 2022 बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई 2022



आज के इस पोस्ट में हम बताएंगे आप आचरण प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं। और आचरण प्रमाण पत्र कहां कहां काम आते हैं, सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं तो पोस्ट को अच्छी तरह पर पढ़े और देखें: 


आचरण प्रमाण पत्र (Character Certificate) :


आचरण प्रमाण पत्र आज के दिनों में बहुत ज्यादा कामों में आने लगा है, जिसे आपके आचरण के बारे में पता चलता है, आपका आचरण कैसा है। यह सरकारी एवं गैर सरकारी जगहों पर काम आता है जैसे स्कूल, कॉलेज, सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, सीएससी, सीएसपी, या फिर चुनाव लड़ने के लिए इसकी आवश्यकता होती है।


चलिए अब जानते हैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है।


सबसे पहले आपको सर्विसप्लस के ऑफिशियल वेबसाइट पर आना है।





अगर आप पहली बार सर्विसप्लस यूज कर रहे हैं तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको खुद का पंजीकरण करे पर क्लिक करके कुछ जानकारी फील करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है l 
उसके बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करके लॉगिन कर लेना है।



यह भी पढ़ें> प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022 कैसे देखें।




लॉगिन हो जाने के बाद Menu में अप्लाई फॉर सर्विस पर क्लिक करना है
उसके बाद आपको View all available services पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपको सर्च में टाइप करना है, Issuance of Character Certificate उसके बाद आपको Issuance of Character Certificate (Home Department) का ऑप्शन आ जाएगा





आपको Issuance of Character Certificate पर क्लिक करना है क्लिक करने पर Character Certificate Online Apply करने का फॉर्म खुल जायेगा



यह भी पढ़ें> पैन कार्ड सेंटर कैसे लें।

आपको सारी जानकारी सही सही भरना है। फॉर्म को अच्छी तरह भर देने के बाद आपको नीचे मे Submit का ऑप्शन पर क्लिक करके Submit कर देना है,उसके बाद आपके द्वारा भरे गए फॉर्म का Preview  खुल जायेगा आपको एक बार फॉर्म को अच्छे तरह से देख लेना है उसके बाद Attach Annexure पर क्लिक कर दे। क्लिक करने के बाद आपको कोई एक Documents upload करना है



Documents Upload कर देने के बाद आपको Submit कर देना है। Submit करने के बाद आपको फिर से Preview पेज दिखेगा एक बार फिर से अपने फॉर्म को अच्छी तरह से देख ले उसके बाद आपको Fainely Submit कर देना है उसके बाद आपको Receipt Generate हो जायेगा। आपको Receiving का Print Out कर के रख लेना है।

Important Link - 

Apply Online

Click Here 

Download Form

Click Here

Official Website 

Click Here

Join Telegram Group 

Click Here

YouTube Channel 

Click Here


यह भी पढ़ें>  घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना सीखें।


उसके बाद आपको आपके थाना (Police Station) से कॉल आएगा और आपको आपका Documents Verify करेगा उसके बाद आपका आचरण प्रमाण पत्र बन जाएगा।

आचरण प्रमाण पत्र बन जाने के बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और मेल आईडी पर आ जाएगा या फिर आप ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

 

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me