Pradhan Mantri Gramin digital Saksharta Abhiyan - प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (PMGDISHA) - New Update
PMGDISHA (प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान) में 2 अपडेट हुई है जो मैं आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं।
PMGDISHA (प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं हैं जो सीएससी एसपीवी के माध्यम से इस योजना को चलाए जा रहे हैं। PMGDISHA की शुरुआत अगस्त 2015 में की गई थी इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के परिवार में से कम से कम एक सदस्य को साक्षर बनाने की है।
पहला अपडेट
पहले आप PMGDISHA Center Login करते थे तो आपको PMGDISHA I'd और पासवर्ड से लॉगिन करना होता था लेकिन अब एक नया ऑप्शन Add हो गया है Login With CSC Contact अब आप अपना CSC I'D और पासवर्ड डाल कर भी लॉगिन कर सकते हैं।
दूसरा अपडेट
31 मार्च 2022 से पहले जितने भी छात्र का रजिस्ट्रेशन किए थे और उसका एग्जाम (Exam) 10 अगस्त 2022 तक नहीं लिए होंगे तो ऐसे छात्र को निष्क्रिय कर दिया गया है पीएमजीदिशा की ओर से।
PMGDISHA में Admission के लिए Document
・आधार कार्ड
・मोबाइल नंबर
・माता पिता का नाम
・पासपोर्ट साइज फोटो
Useful Links -
PMGDISHA में काम करने के लिए संपर्क करें - Click Here
Post a Comment
0 Comments