Type Here to Get Search Results !

Bihar Beej Anudan Online Apply | बीज अनुदान योजना रबी फसल 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवदेन शुरू

Bihar Beej Anudan Online Apply | बीज अनुदान योजना रबी फसल 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवदेन शुरू


बिहार के किसानो के लिए खुशखबरी है। बिहार के किसानो को रबी फसल के लिए बीज खरीदने के लिए बिहार सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। उसमें आपको वहुत सारे अलग अलग बीज के लिए अनुदान दीया जाएगा। उसमें आवेदन करने के लिए आपको बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। उसके बाद आप इस बीज अनुदान योजना के लिए आवेदन कर सकते है।



किसान को अच्छी फसल की पैदावार करने के लिए अच्छी क्वॉलिटी की बीज की जरूरत होती है लेकिन इसका मूल्य बाजार मे बहुत अधिक होता है, जिसके कारण बहुत किसान इन महंगे बीजो को ख़रीद नही पाते है किसानो की इसी बीज के संबंधित समस्या को हल करने के लिए बिहार सरकार की सरकारी विभाग बिहार बीज निगम लिमिटेड ने Bihar Beej Anudan Yojana को शूरू किया है जिसके तहत बिहार सरकार किसानो को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर अच्छी क्वालिटी की सभी प्रकार के फसलों के बीज उपलब्द करवा रही है।

 

यह भी पढ़ें > WhatsApp से SBIBank बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करे।

 

बिहार सरकार ने बीज अनुदान आवेदन 2022 रबी मौसम के लिए नोटिस जारी कर दिया है यह अनुदान डिपार्टमेंट ऑफ़ एग्रीकल्चर के अंतर्गत आने वाली Bihar Seed Corporation Limited द्वारा शुरू की गयी है. इसका लाभ बिहार के सभी रजिस्टर किसानो को होगा किसान अपने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके बीज अनुदान के लिए Online आवेदन कर सकते है जिससे किसान भाइयों और बहनों को बीज के खरीद मूल्य में सरकार द्वारा छूट दी जाएगी Online आवेदन करने के बाद बीज के खरीद मे छुट दि जाती है।

 

यह भी पढ़ें> CSC से बिजली बिलकैसे जमा करे।


बिहार बीज अनुदान के लाभ:-

इस योजना के अंतर्गत बिहार के किसान को मार्केट के मुकाबले सस्ते बीज मिलेंगे।

इस योजना में मक्का, चना, मसूर, गेंहू जैसे बहुत सारे बीज अनुदान पर मिलेंगे।

इसमें कुछ बीज तो मुफ्त में भी मिल जाएंगे।

बिहार के किसानो को रबी फसल के लिए अनुदान मिलेंगे।

आवेदन के लिए किसानो किसी Office भी नही जाना पड़ेगा इसका आवेदन ऑनलाईन ही करना होगा।

 

यह भी पढ़ें>  EzeePay रिटेलर आईडी कैसे लें बिल्कुल फ्री में

 

कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकते हैं

आवेदक किसान बिहार का नागरिक होना चाहिए।

आवेदक किसान के पास खेती योग जमीन होनी चाहिए।

किसान को सिर्फ रबी फसल के लिए ही बीज मिलेंगे।

 

यह भी पढ़ें>  प्रधानमंत्री ग्रामीणआवास योजना लिस्ट 2022 कैसे देखें।

 

बिहार बीज अनुदान योजना की मुख्य बाते :-

अगर आप Bihar Beej Anudan Yojana के अंतर्गत बीज प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे बताएं गए निर्देश को ध्यान से पढ़े:

Bihar Seed Corporation Limited के तरफ से किसानों के घर तक बीज पहुँचाने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी दी गई है।

जो किसान बिहार बीज अनुदान योजना के तहत आवेदन करते समय होम डिलीवरी का विकल्प चुनेंगे उन्हे विभाग की तरफ से अतिरिक्त पैसे लेकर बीज घर तक पहुंचाया जाएगा।

इसके अलावा बाकी किसानो की फसलवार वीज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्वयक को स्वतः चली जायेगी।

कृषि समन्वयक किसानो को बीज बाटने के संभंद मे स्थान की सूचना देंगे।

निर्दिष्ट बीज विक्रेता को बीज वितरण करते समय आधर ऑथेंटिकेशन करवा कर OTP बताकर अनुदान की राशि घटा कर शेष राशि का भुगतान करके बीज प्राप्त कर सकेंगे।

बीज अनुदान योजना के अंतर्गत किसान इसे अधिकतम 5 एकड की जमीन के लिए बीज ले सकते हैं।

Bihar Beej Anudan Yojana ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगर आप बीज नहीं लेते हैं तो आप 3 सालो के लिए कृषि विभाग की योजनाओ से वंचित रहेंगे।

Bihar Beej Anudan Home Delivery Fee 5.00 रू0 / किग्रा0 ।

 

यह भी पढ़ें>  पैन कार्ड सेंटरकैसे लें।

 

रबी मोषम में मिलने वाले बीज का नाम और दर:-

खरीफ मौसम 2022 में विभिन्‍न योजनाओं में खरीफ फसलों के बीज की आनुदानित दर, अधिकतम बीज प्राप्त करने की सीमा एवं अनुमानित मूल्य की विवरण नीचे है।

योजना के घटक

फसल

दर

अनुदान (KG)

अधिकतम सीमा

मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना

गेंहू

40

36

20

मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना

मसूर

116

108

4

मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना

चना

106

108

8

विशेष दलहन एवं तेलहन बीज वितरण कार्यक्रम

चना

105

84

32

विशेष दलहन एवं तेलहन बीज वितरण कार्यक्रम

मसूर

115

92

16

विशेष दलहन एवं तेलहन बीज वितरण कार्यक्रम

मटर

112

90

40

विशेष दलहन एवं तेलहन बीज वितरण कार्यक्रम

राय/सरसों

110

88

2

विशेष दलहन एवं तेलहन बीज वितरण कार्यक्रम

अलसी का बीज

150

120

10

सब्सिडी बीज वितरण 10 वर्ष से कम

गेंहू

39

20

120

सब्सिडी बीज वितरण 10 वर्ष से कम

गेंहू

39

15

120

बीज अनुदान 10 वर्ष से अधिक

मसूर

115

0

80

अंतरवर्ती फसल प्रत्यक्षण (मक्का + मसूर)

मसूर

115

0

16

मसूर जीरो टिलेज प्रत्यक्षण

मसूर

115

0

16

चना जीरो टिलेज प्रत्यक्षण

चना

105

0

32

अंतरवर्ती फसल प्रत्यक्षण (गरमा मुंग + संकर मक्का)

शंकर मक्का

115

0

8

अंतरवर्ती फसल प्रत्यक्षण (गरमा मुंग + संकर मक्का)

मुंग

125

0

4

बीज अनुदान 10 वर्ष से कम

चना

105

0

32

बीज अनुदान 10 वर्ष से अधिक

चना

105

25

32

बीज अनुदान 10 वर्ष से अधिक

मुंग

125

25

16

मुंग प्रत्यक्षण

मुंग

125

0

16

 

यह भी पढ़ें>  CSP, CSC और AEPS संचालक जुर्माना से कैसे बचें। पढ़े पूरा पोस्ट नहीं तो देना पड़सकता है जुर्माना

 

बिहार बीज अनुदान के लिए जरुरी दस्तावेज:-

किसान पंजीकरण

आधार कार्ड

बैंक पासबुक

मोबाइल Otp

 

बीज अनुदान के लिए कुछ शर्ते:-

अनुदान पर लिए गये बीज का प्रयोग खेती के आलावा किसी खरीद विक्री के प्रयोजन मे इस्तेमाल मे नहीं किया जा सकता है|

फसल अवशेष को जलाया नहीं जाएगा|

मांग की गयी बीज का उठाव नहीं करने पर कृषि विभाग की योजनाओ में लाभ लेने हेतु अगले तीन वर्षो के लिए वंचित कर दिया जाएगा।

एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए बीज दिया जायेगा।

होम डिलीवरी शुल्क 5.00 रू / किग्रा ।

 

यह भी पढ़ें > PM Kishan Samman Nidhi Yojna का 12th किस्त आ गया है देखे। 

 

बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवदेन कैसे करें

यदि आप बिहार बीज अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करन चाहते है तो नीचे बताए गए Step को फॉलो करना होगा

सबसे पहले आवेदक को बिहार के dbtagricultural के Official Website पर जाना होगा।

 

उसके बाद आपको वहां Home Page पर ही बीज अनुदान का ऑप्शन मिलेगा। उसमें आपको आवेदन करे के Option पर क्लीक करना होगा।

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खूल जाएगा। उसमें आपको Sesion year Select करना होगा। उसके साथ रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद सर्च के आइकन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट खूल जाएगी। उसमें आपको जिन फसल के लिए अनुदान चाहीए उसके Apply Now के बटन पर क्लिक कर दीजीए।

उसके बाद आपको आपके सामने पाक की सारी जानकारी मील जाएगी। और कितना भूगतान करना होगा।

उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लीक कर दीजीए। उसके बाद आप आसानी से इसमें बीज ले सकते है।

 

यह भी पढ़ें>  BiharCivil Court Stenographer, Clerk, Peon and Court Reader requirement 2022

 

Important Link-

DBT Agricalture Officiel Website

Click Here

Bihar Beej Anudan Yojna Online Apply

Click Here

Join Telegram Channel

Click Here

 

पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me