Bihar New Digital Ration Card Online Apply Start-2022 । सभी राज्य का डिजिटल राशन कार्ड एक ही पोर्टल से बनना हुआ चालू।
राशन कार्ड को लेकर बहुत बड़ी
अपडेट निकल कर आ रही हैं अब आप लोगों को किसी ऑफिस का का चक्कर नहीं लगाना होगा आप
घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप/डेस्कटॉप से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके
लिए एक नया पोर्टल लांच किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से आप नए राशन कार्ड के लिए
आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी राज्य से आते हैं फिर भी आवेदन
कर सकते हैं और साथ साथ आप अपने राशन कार्ड में अपडेट भी कर सकते हैं और राशन कार्ड
से जुड़ा और भी काम करने के लिए फ्री में आईडी और पासवर्ड भी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें> पैन कार्ड सेंटर कैसे लें।
अब राशन कार्ड आवेदन करने के लिए लोगों को इधर-उधर या किसी भी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा क्योंकि राशन कार्ड पहले ऑफलाइन बनाया जाता था जिस वजह से लोगों को इधर उधर या किसी ऑफिस का चक्कर में भटकना नहीं पड़ेगा लोगों को एक ही काम को करने के लिए कई दिनों तक इधर उधर या ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता था लेकिन अब घर बैठे ही न्यू राशन कार्ड के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप/डेस्कटॉप से बहुत ही आसानी के साथ आवेदन कर सकते हैं जिस व्यक्ति के पास राशन कार्ड बना हुआ है इस पोर्टल के मदद से अपने राशन कार्ड में अपडेट भी कर सकते हैं दोस्तों आपको पता होगा राशन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज होता है, जो कि हर एक सरकारी जगहों पर दस्तावेज के रूप में काम आते हैं। और आप राशन कार्ड से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का भी लाभ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें> EzeePay रिटेलर आईडी कैसेलें बिल्कुल फ्री में
राशन कार्ड बनाने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
・आधार कार्ड।
・मोबाइल नंबर।
・ईमेल आईडी।
・निवास प्रमाण पत्र।
・बैंक पासबुक।
・राशन कार्ड में जिनका नाम जोड़ना
है उनका आधार कार्ड।
・पारिवारिक समूह फोटो।
・अगर आवेदक विकलांग है तो उनका
विकलांग प्रमाण पत्र।
यह भी पढ़ें> WhatsApp से SBI Bank बैलेंस और मिनी स्टेटमेंटकैसे चेक करे।
नया राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करना है?
・सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक की
मदद से आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है।
・आपके सामने NFSP का होम पेज खुल
जाएगा।
・उसके बाद आपको उपर मे Sign
in/Register का ऑप्शन मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
・उसके बाद आपको नीचे मे एक ऑप्शन
मिलेगा New User! Sign up here आपको उस पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
・उसके बाद मांगी गई डिटेल फील
कर के रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
・रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने
के बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिल जाएंगे।
・उसके बाद आईडी और पासवर्ड डालकर
लॉगइन कर लेना है।
・लॉगिन हो जाने के बाद एड एप्लीकेशन
पे क्लिक करके सारे जानकारी को भर देना है।
・उसके बाद सभी सदस्यों का जानकारी
भरना है।
・उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज
अपलोड करना है।
・फिर आपको फाइनल समिट पर क्लिक
कर देना है।
・उसके बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक
समिट हो जाएंगे।
・उसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर
प्राप्त हो जाएगा।
・जिसकी मदद से आप अपने राशन कार्ड
की स्थिति को चेक कर सकते हैं।
・राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई सफलतापूर्वक
हो जाने के बाद आपके एप्लीकेशन को जांच के लिए भेज दिया जाएगा जिसके बाद आपके सभी दस्तावेजों
की जांच की जाएगी और उसके बाद आपका राशन कार बन जाएगा।
यह भी पढ़ें> CSP, CSC और AEPS संचालक जुर्माना से कैसे बचें।पढ़े पूरा पोस्ट नहीं तो देना पड़ सकता है जुर्माना
आप इस प्रकार घर बैठे अपने मोबाइल
लैपटॉप / डेस्कटॉप की मदद से नया राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Important Link-
Ration Card Online Apply |
|
Official Website |
|
Join Telegram Channel |
यह भी पढ़ें> मोबाइल से राशन कार्ड डाउनलोड करना
सीखे।
-:महत्वपूर्ण संदेश:-
अगर आप चाहते हैं केंद्र
सरकार और राज्य सरकार के द्वारा नए एवं पुराने सरकारी योजना की जानकारी हम आप तक पहुंचाते
रहे, इसके लिए आप हमारी Website www.sarkarisafer.com को हमेशा विजिट करते रहें।
अगर आप सभी को यह आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
इस आर्टिकल को लास्ट तक
पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Post a Comment
0 Comments