Type Here to Get Search Results !

Ezeepay eKYC कैसे करे। Ezeepay eKYC करने की पूरी जानकारी।

 Ezeepay eKYC कैसे करे। Ezeepay eKYC करने की पूरी जानकारी।


आज के इस पोस्ट में बताने वाले हैं Ezeepay से Retailer आईडी लेने के बाद केवाईसी कैसे करना है जी हां दोस्तों अगर आप भी Ezeepay का Retailer आईडी लेते हैं तो आपको केवाईसी करना होता है अगर आप KYC नहीं करते हैं तो आपका कोई भी सर्विस चालू नहीं होता है क्योंकि कंपनी के पास आपका कोई डिटेल नहीं होता है जिसके कारण आपका रिटेलर आईडी चालू नहीं हो पाता है कंपनी की ओर से इसके लिए आपको केवाईसी करना अनिवार्य होता है तो मैं आज आप लोगों को इस पोस्ट में सारी जानकारी के साथ बताने वाला हूं कि आप Ezeepay का KYC कैसे कर सकते हैं पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें अगर पोस्ट से आप लोगों को अच्छी जानकारी मिलती है तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

 


यह भी पढ़ें > WhatsApp से SBI Bank बैलेंस और मिनी स्टेटमेंटकैसे चेक करे।

 

Ezeepay का रिटेलर आईडी आप बिल्कुल फ्री में ले सकते हैं। इसके लिए अभी कोई शुल्क नहीं लगता है


यह भी पढ़ें >  EzeePay रिटेलर आईडी कैसे लें बिल्कुल फ्री में

 

Ezeepay समय-समय पर ऑफर निकालते रहती है जिसके तहत आप भी ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और अच्छा खासा गिफ्ट भी जीत सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें > प्रधानमंत्रीग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022 कैसे देखें।

  

अभी नीचे दिए गए ऑफर चल रहे हैं-


Ezeepay भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई रूरल फिनटेक कंपनी

 

दुर्गा पूजा, काली पूजा, दीपावली और छठ पर्व के शुभ अवसर पर 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक के लिए लाया है

 

फेस्टिव ऑफर।

इस ऑफर में आप जीत सकते है हर हफ्ते 20 लाख रुपए के गिफ्ट

इस ऑफर में भाग लेने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा आधार एटीएम और माइक्रो एटीएम के ट्रांजेक्शन करने है।

वैसे रिटेलर जो हफ्ते में कम से कम 200 ट्रांजेक्शन करेंगे और ट्रांजेक्शन वैल्यू कम से कम 1000 रूपये की होगी वो इस ड्रॉ में शामिल हो जायेंगे।

ड्रॉ के द्वारा हर हफ्ते 200 रिटेलर्स चुनें जायेंगे जिन्हें गिफ्ट दिया जाएगा।

ड्रॉ हर रविवार को कंप्यूटर के द्वारा पूरी पारदर्शिता से होगा।

अगले 5 रविवार ऐसे ही ड्रा होगा, जिसमे हर हफ्ते 200 रिटेलर्स जीत सकते है लाखो का गिफ्ट

पूरे एक करोड़ का गिफ्ट

नोट : जिस भी डिस्ट्रीब्यूटर्स के रिटेलर इस ड्रॉ के माध्यम से गिफ्ट पाएंगे उन डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए सबसे लास्ट में एक और ड्रॉ किया जायेगा जिसमे डिस्ट्रीब्यूटर भी जीत सकते है 5 मोटरसाइकिल।

 

यह भी पढ़ें > घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेटकरना सीखें।

 

आइए अब हम जानते हैं Ezeepay आईडी का केवाईसी कैसे करना है। 

Ezeepay Id क्रिएट होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर और आपके रजिस्टर मेल आईडी पर आईडी पासवर्ड और पिन चला जाता है।

आईडी और पासवर्ड मिलने के बाद आपको Ezeepay App को Playstore से डाउनलोड कर लेना है।

आइए अब हम जानते हैं Ezeepay आईडी का केवाईसी कैसे करना है।

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Ezeepay App को इंस्टॉल करना होगा।

App को डाउनलोड कर लेने के बाद App को ओपन करना है।

उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज में आए आईडी और पासवर्ड डालकर ओपन कर लेना है।

लॉगिन हो जाने के बाद आपके सामने कंपलीट योर केवाईसी का ऑप्शन आ जाएगा।

Registered Information में आपका नाम और आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर दिखेगा।

उसके बाद Information Under KYC में फुल नाम जैसे आपके पैन कार्ड पर है और उसके बाद अल्टरनेट मोबाइल नंबर और एड्रेस जो आपके आधार कार्ड पर है फील कर देना है।

डिटेल फील कर देने के बाद आपको प्रोसीड पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपके सामने eKYC DashBoard खुल कर सामने आ जाएगा।

उसमे आपका नाम और रजिस्टर मोबाइल नंबर फिल रहेगा।

उसके बाद आपको State,City और Address और उसके बाद आपको पिनकोड और उसके बाद आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर उसके बाद एकाउंट नंबर और बैंक का नाम Slect करना है।

Detail फिल कर देने के बाद Proced पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद Next Step में आपको एक सेल्फी फोटो लेना है जिसके नाम से आईडी है उसका।

उसके बाद पैन कार्ड का front Side और आधार कार्ड का Front Side और Back Side दोनो अपलोड करना है।

उसके बाद आपको अपना दुकान का नाम Tyep करना है।


• Document Uplode कर देने के बाद I Accept पर क्लिक करके Submit कर देना है।

 

यह भी पढ़ें>  मोबाइल से राशन कार्ड डाउनलोडकरना सीखे।

 

यहां तक Submit कर देने के बाद आपको नीचे मे 2 ऑप्शन आ जायेंगे।

1st में Skip eKYC For Now

2nd में Proceed to eKYC

आपको 2nd वाला ऑप्शन Proceed to eKYC पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको next Step में आपका डिटेल फील ही रहेगा आपको सिर्फ Device Slect कर के Scan And Proceed पर क्लिक कर देना है।

अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 7 अंक का Otp आएगा आपको Otp फील कर के Verify पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपको अपना फिंगर स्कैन कर लेना है।

Finger Scan कर लेने के बाद आपको Submit कर देना है।

उसके बाद आपका सभी Kyc कंप्लीट हो जाएगा।

उसके बाद आप easy-pay की सारी सर्विस का यूज कर पाएंगे।

आप इस प्रकार Ezeepay का ईकेवाईसी कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें > पैन कार्ड सेंटर कैसे लें।

 

Important Link-

Download Ezeepay App

Click Here

Join Telegram Channel

Click Here

Video

Click Here



पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me