Type Here to Get Search Results !

WhatsApp से SBI Bank बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करे। SBI WhatsApp Banking 2022


WhatsApp से SBI Bank बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करे। SBI WhatsApp Banking 2022


आइए आज हम जानते हैं देश के सबसे बड़े बैंक SBI में आपका अकाउंट है यानी खाता है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल के WhatsApp से अपना बैंक बैलेंस और स्टेटमेंट भी जान सकते हैं।


मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं कि आप SBI WhatsApp Banking से अपना Bank Balance कैसे जान सकते हैं और Mini Statement कैसे निकाल सकते हैं।




SBI अपने ग्राहकों के लिए आए दिन नई नई स्कीम लॉन्च करती रहती है जिससे ग्राहक को बैंक जाना ना पड़े सारा काम ऑनलाइन ही हो जाए। ऐसे में अभी SBI ने SBI WhatsApp Banking सेवा की शुरुआत की है।


यह भी पढ़ें>  CSC से बिजली बिल कैसे जमा करे।


इसमें SBI अपने ग्राहक को WhatsApps की मदद से बैलेंस इंक्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसी छोटी-छोटी सेवा का लाभ ले सके  इसके लिए व्हाट्सएप बैंकिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी बहुत आसान है हमने नीचे पोस्ट में SBI WhatsApp Banking की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी बताई है।


SBI WhatsApp Banking एक डिजिटल सेवा है जिसमें SBI के ग्राहक घर बैठे इस सर्विस का लाभ मिलेगा इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लगता है एसबीआई ने अपने ग्राहक के लिए इन सभी सर्विसेज मुफ्त में दे रही है इस व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा में SBI Customer अपने व्हाट्सएप का प्रयोग करके एसबीआई के अकाउंट की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपको भी अपने फोन के व्हाट्सएप पर एक एक्टिवेशन नंबर की मदद से व्हाट्सएप पर एक्टिवेट करना होगा अगर आप चाहे तो एक्टिवेशन को कभी भी डीएक्टिवेट भी कर सकते है।चलिए अब हम जानते हैं SBI WhatsApp Banking के बारे में।


यह भी पढ़ें > BNMU Degree B.A Part 1 Admission First Merit List हुआ जारी।


SBI WhatsApp Banking से लाभ क्या क्या मिलेगा।

इससे आवेदक घर बैठे अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

SBI WhatsApp Banking की मदद से एसबीआई ग्राहक अपने बैंक का Recent मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।

SBI WhatsApp Banking की खास बात यह है कि इस सर्विस को कभी भी एक्टिवेट कर सकते हैं और कभी भी डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं।

SBI Customer को बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी।


यह भी पढ़ें>  PM Kishan Samman Nidhi Yojna का 12th किस्त आ गया है देखे 


SBI WhatsApp Banking पात्रता।

SBI WhatsApp Banking के लिए आवेदक का एसबीआई बैंक में अकाउंट होना चाहिए।

SBI WhatsApp Banking के लिए आवेदक का व्हाट्सएप अकाउंट भी होना चाहिए।

इसके लिए आवेदक के बैंक अकाउंट में व्हाट्सएप नंबर लिंक होना चाहिए।

आवेदक को फोन के साथ-साथ व्हाट्सएप भी चलाना आना चाहिए।


यह भी पढ़ें>  पैन कार्ड सेंटर कैसे लें।


Document Required

आवेदक का रजिस्टर मोबाइल नंबर

आवेदक का बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।


यह भी पढ़ें>  CSP, CSC और AEPS संचालक जुर्माना से कैसे बचें।पढ़े पूरा पोस्ट नहीं तो देना पड़ सकता है जुर्माना


SBI WhatsApp Banking एक्टिवेट कैसे करें?

इसके लिए कस्टमर अपने फोन के टेक्स्ट मैसेज में WAREG Account नंबर लिखकर 7208933148 इस नंबर पर मैसेज भेज देना है।

मैसेज भेज देने के बाद आपको कुछ देर बाद आपके फोन पर व्हाट्सएप बैंकिंग एक्टिवेट हो जाएगा।

उसके बाद आप व्हाट्सएप बैंकिंग की सभी सेवा का लाभ ले सकते हैं।


यह भी पढ़ें>  Bihar Civil Court Stenographer,Clerk, Peon and Court Reader requirement 2022


SBI WhatsApp Banking से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

सबसे पहले आपको SBI के हेल्प लाइन नंबर +91 90226 90226 को अपने फोन में सेव कर लेना है।

उसके बाद आपको अपने व्हाट्सएप में जाकर Hi Type करके मैसेज सेंड कर देना है।

उसके बाद बैंक की ओर से रिप्लाई आएगा उसमें आपको पहले नंबर पर ही बैंक बैलेंस का ऑप्शन मिलेगा।

बैलेंस चेक करने के लिए आपको 1 टाइप करके रिप्लाई कर देना है।

उसके बाद आपको आपके सामने रिप्लाई में आपका बैंक बैलेंस दिखाई दे देगा।


 यह भी पढ़ें> मोबाइल से राशन कार्ड डाउनलोड करना सीखे


SBI WhatsApp Banking से मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करे?

इसके लिए आपको SBI के हेल्पलाइन नंबर को WhatsApp में ओपन करना है।

उसके बाद Hi लिख कर मैसेज भेज देना है।

उसके बाद रिप्लाई में एक नया मैसेज आएगा उसमें Mini Statement का दूसरा ऑप्शन रहेगा।

आपको 2 Type करके रिप्लाई कर देना है।

उसके बाद आपके सामने आपका Account का Mini Statement दिख जाएगा।


 यह भी पढ़ें>  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022 कैसे देखें।


SBI WhatsApp Banking Deactivate कैसे करें?

अगर आप SBI WhatsApp Banking की सेवा को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp में SBI हेल्पलाइन नंबर को ओपन करना है और आपको Hi Type करके मैसेज भेज देना है।

उसके बाद आपको SBI की ओर से मैसेज आएगा उसमें तीसरा ऑप्शन मिलेगा SBI WhatsApp Banking डीएक्टीवेशन का।

उसके बाद आपको 3 Type करके Reply कर देना है।

उसके बाद एक और मैसेज आएगा उसमें आपको पूछा जाएगा कि आप सच में SBI WhatsApp Banking Deactivate करना चाहते हैं।

उसमें आपको Yes लिखकर भेज देना है उसके बाद आपका SBI WhatsApp Banking डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें> घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना सीखें।


Important Link - 

Join WhatsApp Group

Click Here

Join Telegram Channel

Click Here

Video

Click Here

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

About Me