Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 | Bihar Post Matric Scholarship अप्लाई शुरू
Bihar Post Matric Scholarship 2022- 23- बिहार पोस्ट मैट्रिक
स्कॉलरशिप बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी क्या गया एक बड़ी योजना है इस योजना के तहत
जो भी छात्र छात्रा मैट्रिक इंटर और डिप्लोमा आईटीआई और मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं
और वह छात्र-छात्रा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा हुआ और अति पिछड़ा वर्ग
में आते हैं तो वह छात्र छात्रा बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए अपना आवेदन कर
सकते हैं ।
इसका आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से 5 नवंबर 2022 से 5 दिसंबर
2022 तक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें> Katihar Indian Army Agniveer Admit Card 2022
Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 क्या है?
जैसा की आप लोगों को पता ही होगा कि यह योजना बिहार सरकार द्वारा
चलाया जाता है इस योजना के तहत बिहार के छात्र छात्रा SC, ST, BC, EBC को छात्रवृत्ति
के द्वारा लाभ दिया जाता है। छात्रों को इसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से
आवेदन करना होता है और उसके बाद छात्रवृत्ति का पैसा छात्रों के दिए हुए खातों में
भेज दी जाती है।
यह भी पढ़ें> केंद्रीय शिक्षकपात्रता परीक्षा (CTET) ऑनलाइन आवेदन शुरू !
Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 योग्यता
・इस योजना के तहत बिहार राज्य के निवासी होना चाहिए।
・इस योजना के तहत आवेदक मैट्रिक पास होना जरूरी है।
・इस योजना का लाभ केवल एसटी एससी और ओबीसी के छात्रों को ही दिया जाएगा।
・इस योजना के तहत लड़का और लड़की दोनों को लाभ दिया जाएगा।
・लाभ लेने के लिए आगे की कक्षा में नामांकन करवाना आवश्यक है।
・बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का मिलने वाला लाभ
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत मैट्रिक इंटर स्नातक और
किसी डिग्री कोर्स में वर्तमान समय में आप आते हैं तो ही आपको इस योजना के तहत सीधे
स्टूडेंट के बैंक खातों में डीवीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति की राशि भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें> नया CSC केलिए आवेदन कैसे करें।
Important Date -
Online Apply Start |
05-11-2022 |
Online Apply Close |
|
Bihar Post Matric Scholarship मैं कौन सा बैंक अकाउंट देंगे?
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 2022 23 के लिए आवेदन करते समय छात्र-छात्राओं अपना खुद का बैंक अकाउंट ही भरेंगे।
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय स्टूडेंट खुद का बैंक अकाउंट डिटेल से आवेदन फॉर्म भरेंगे जो भी छात्र-छात्राएं अपना खुद का बैंक अकाउंट भरेंगे उन्हीं छात्र छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
जो भी छात्र-छात्राएं अपना खुद का बैंक अकाउंट डिटेल नहीं भरेंगे उन छात्र-छात्राओं को बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2022 में अगर आप आवेदन किए हैं तो उनको इस योजना का लाभ यानी इस योजना का पैसा नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें> SBI
दे रही है Aeps I'd बिल्कुल फ्री में
Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Document Required
बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2022 के लिए जो भी छात्र छात्राएं आवेदन करने वाले हैं कौन-कौन से आवश्यक डॉक्यूमेंट लगेंगे इसके बारे में हमने नीचे कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है जो कि निम्न प्रकार से है
・आधार कार्ड
・मोबाइल नंबर
・ई मेल आईडी
・आवेदक का फोटो
・आवेदक का हस्ताक्षर
・निवास प्रमाण पत्र
・जाति प्रमाण पत्र
・आय प्रमाण पत्र
・नामांकन के शुल्क रसीद
・बोनाफाइड सर्टिफिकेट
・अंतिम परीक्षा प्रमाण पत्र
・अंतिम डिग्री प्रमाण पत्र
・पाठ्यक्रम परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाणपत्र
उपरोक्त सभी दस्तावेज को आपको ऑनलाइन स्कैन करके अपलोड करना
होगा ताकि इस छात्रवृत्ति योजना का पूरा लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें> BiharNew Digital Ration Card Online Apply
Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 इस योजना से मिलने वाला लाभ
・इस योजना की छात्रवृत्ति सीधे छात्रों के अकाउंट में दिए जाते
हैं।
・यह स्कॉलरशिप छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाते हैं।
・और इस योजना में कम से कम 2 हजार और ज्यादा से ज्यादा 90 हजार
तक की छात्रवृत्ति दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें> CSC सेबिजली बिल कैसे जमा करे।
Bonafide Certificate क्या है?
बोनाफाइड सर्टिफिकेट खासतौर पर छात्र-छात्राओं का स्कॉलरशिप
के लिए उपयोग होते हैं बोनाफाइड सर्टिफिकेट या दर्शाता है कि आप किस विद्यालय कॉलेज,
विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं हैं क्योंकि अगर आप बोनाफाइड सर्टिफिकेट नहीं लगाते
हैं तो आपका स्कॉलरशिप के लिए सत्यापन जांच करने में बहुत परेशानियां हो सकती है अगर
आप बना बोनाफाइड सर्टिफिकेट दे देते हैं तो आपका स्कॉलरशिप के लिए आवेदन स्वीकृत बहुत
जल्द ही की जाती है और दर्शाया जाता है कि आप उच्च विद्यालय महाविद्यालय कॉलेज के छात्र
छात्राएं हैं।
यह भी पढ़ें>
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022 कैसे देखें।
Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 Apply कैसे करें।
・बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए सबसे पहले
आपको पीएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
・जिसका लिंग आपको नीचे मिल जाएगा।
・उसके बाद आपके सामने दो विकल्प आ जाएंगे।
・पहला ऑप्शन SC & ST वाले छात्र के लिए और दूसरा ऑप्शन
BC & EBC वाले छात्र के लिए।
・आप जिस भी कैटेगरी चाहते हैं वह विकल्प चुनेंगे।
・अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आप अपना पर्सनल
जानकारी दर्ज करेंगे और रजिस्ट्रेशन करेंगे।
・उसके बाद आपकी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड
भेज दिया जाएगा।
・आप आप नीचे दिए गए लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
・अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
・जहां आप अपना यूजर आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगिन करेंगे।
・लोगिन करने के बाद मांगे गए सभी जानकारी दर्ज करेंगे और डॉक्यूमेंट
को स्कैन कर अपलोड करेंगे।
・अब आप फाइनल समिट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
・अब आपके सामने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का रिसीविंग आ जाएगा
जिससे आप डाउनलोड कर प्रिंटआउट जरूर कर लेंगे।
आत: इस प्रकार से आप बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2022 ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं जो भी छात्र छात्राएं अब तक ऑन लाइन आवेदन नहीं किए हैं नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें> WhatsApp सेSBI Bank बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करे।
Important Link –
Registration |
|
Login |
|
Notification |
|
Bonafide Simple Download |
|
Official Website |
|
Download Payment List |
|
Join Telegram Channel |
|
Youtube Channel |
Important Notice
अगर आप चाहते हैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा नए एवं पुराने सरकारी योजना की जानकारी हम आप तक पहुंचाते रहे, इसके लिए आप हमारी Website www.sarkarisafer.com को हमेशा विजिट करते रहें।
अगर आप सभी को यह आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
इस आर्टिकल को लास्ट तक
पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Post a Comment
0 Comments