State Bank of India CSP Kaise Le:- इस आसान तरीके से मिलेगा एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कमाए महीने के 20 से 25 हजार
State Bank of India CSP
Kaise Le:- क्या आप भी बैंकिंग के फील्ड में अपना रोजगार ढूंढ रहे हैं तो स्टेट बैंक
ऑफ इंडिया सीएसपी खोलकर आप महीने के बीच से 25,000 बड़े आराम से कमा सकते हैं। इस पोस्ट
में आपको State Bank of India CSP Kaise Le जिसकी पूरी जानकारी सरल और आसान भाषा में बताई
गई है। साथ ही सीएसपी लेने के लिए आपके पास किस प्रकार के दस्तावेज होनी चाहिए। कमीशन
कितना मिलेगा इन सब की भी जानकारी मिलेगा। इस Post के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक
उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रकार के और भी सरकारी योजना सरकारी नौकरियां स्कॉलरशिप रिजल्ट
एडमिट कार्ड से जुड़ी अपडेट पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को हमेशा Flow करें।
यह भी पढ़ें> Bihar Krishi Vibhag Vacancy 2023:– बिहार कृषि विभाग में 9000 पदों पर होगी बंपर भर्ती जल्दी जाने
State Bank of CSP Kaise Le Overview
पोस्ट का नाम |
State Bank Of
India CSP Keise Le |
बैंक का नाम |
State Bank Of India |
पोस्ट का प्रकार |
Sarkari Yojana |
आवेदन का प्रकार |
Online |
आवेदन कौन कर सकता
है |
All India |
योग्यता क्या होनी
चाहिए |
12th Pass |
ऑफिशियल वेबसाइट |
sbi.co.in |
यह भी पढ़ें> Bihar Police Prohibition Constable Rejected List 2022:–CSBC Bihar Police Prohibition Constable Re Upload Photo,Sign
SBI CSP Kya hai
भारतीय स्टेट बैंक
द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग सुविधा मुहैया
कराने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाती है। जिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा भारतीय
स्टेट बैंक के साथ जुड़ पाए। क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मेन शाखा काफी
दूर पर होता है। जिस कारण से काफी सारे लोग उनके शाखा पर पहुंचकर उन सभी सुविधाओं का
लाभ नहीं ले पाती है। जिसका उद्देश्य है कि दूरदराज इलाके के जो भी बुजुर्ग महिलाएं
बच्चे अपने एरिया में है। भारतीय स्टेट बैंक के सभी सुविधा का लाभ ले पाए।
यह भी पढ़ें> Bihar Matric Inter protsahan Yojna 2022–2023:–प्रोत्साहन योजना के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन इस तारीख से नोटिस जारी
SBI Grahak Seva Kendra CSP Kaise Khole
State Bank of
India का अगर आपको CSP मिल जाता है तो आप बड़े ही आसान से 20 से 25000 महीने का कमा
सकते हैं साथ ही SBI Grahak Seva Kendra खोलकर बहुत सारे काम भी घर बैठे हैं कर सकते
हैं।
State Bank of India CSP
Kaise Le - आप सभी दोस्तों को बता दें एसबीआई मिनी बैंक खोलने के लिए नीचे बताई गई
कुछ पात्रता को पूरा करना होगा फिर आप इसका सीएसपी आराम से ले सकते हैं।
・एसबीआई सीएसपी खोलने के लिए पात्रता
・स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
का मिनी ब्रांच खोलने के लिए या कुछ निम्नलिखित पात्रता है जिससे आपको पूरा करना होगा
・आवेदक का उम्र कम से
कम 21 वर्षों होनी चाहिए।
・आवेदक 12वीं पास हो।
・आवेदक भारत की स्थाई
निवासी हो।
・आवेदक पर किसी भी प्रकार
की अपराधी मामला रिकॉर्ड नहीं हो।
・कंप्यूटर चलाने की
ज्ञान हो।
・कंप्यूटर या लैपटॉप
हो।
・प्रिंटर होनी चाहिए।
・बायोमेट्रिक
・स्केनर होनी चाहिए।
・इंटरनेट कनेक्शन होनी
चाहिए।
・500GB हार्ड डिस्क
होनी चाहिए।
・शादी 100 से 150 स्क्वायर
फीट का एक दुकान होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें> UPSC NDA 1 Recruitment 2023 एनडीए फर्स्ट भर्ती2023 का आवदेन 21 दिसंबर से सुरु UPSC NDA 1 Notification And Exam Date
SBI CSP Service List
State Bank of
India CSP के द्वारा ग्राहकों को विभिन्न तरह के सर्विस दी जाती है। जैसे बैंक अकाउंट
ओपन करना केवाईसी कंप्लीट करना, पैसा जमा करना ,पैसा निकासी करना, पासबुक प्रिंट करना,
नया एटीएम के लिए अप्लाई करना RD और FD अकाउंट ओपन करना क्रेडिट कार्ड (KCC) इस प्रकार
के विभिन्न सारे काम दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें> Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar 2023 के तहत मिलेंगे 5,000 रुपया की आर्थिक सहायता, जल्दी करें आवेदन
आवश्यक दस्तावेज–State Bank of CSP Kaise Le
भारतीय स्टेट बैंक
कामिनी ब्रांच लेने के लिए या कुछ निम्नलिखित दस्तावेज है जिससे आपको पूरा करना होगा
・बैंक पासबुक
・आधार कार्ड
・पैन कार्ड
・पुलिस वेरीफिकेशन
・दुकान के Lease या
Ownership प्रूफ
・करैक्टर सर्टिफिकेट
・स्टांप पेपर
・शैक्षणिक योग्यता प्रमाण
पत्र
・कंप्यूटर चलाने की
प्रमाण पत्र
यह भी पढ़ें> Matric Pass 10,000 Scholarship Payment States कैसे चेक करें 10,000 का पेमेंट स्टेटस आपको मिला या नहीं
SBI CSP Registration and Commission
State Bank of India CSP
Kaise Le:- ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर आप महीने के 20 से 25000 आराम से कमा सकते हैं।
बैंक के द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली बहुत सारे सर्विस आपको दी जाती है। उन सर्विस
के लिए आपको एक मोटा कमीशन दी जाती है। जैसे नए खाता खोल सकते हैं, बैंक अकाउंट में
पैसा जमा कर सकते हैं, पैसा निकासी कर सकते हैं, आधार लिंक नए एटीएम के लिए अप्लाई
जैसे काम इसमें शामिल किया गया है।
・आधार कार्ड लिंक करने
पर ₹5
・बैंक खाता खोलने पर
₹25
・ग्राहक के खाते से
पैसा निकासी या जमा करने पर
・प्रधानमंत्री सुरक्षा
बीमा योजना ₹1
・प्रधानमंत्री जीवन
ज्योति बीमा योजना के अकाउंट खोलने पर ₹30
का कमीशन मिलता है।
यह भी पढ़ें> Janam Praman Patra Online Apply ऐसे करे जन्मप्रमाण पत्र के लिए आवेदन नए पोर्टल से (सभी राज्य)
SBI CSP Registration Apply Process
・भारतीय स्टेट बैंक
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आप आवेदन दो तरीकों से कर सकते हैं।
・पहला-आप एसबीआई बैंक
में जाकर इसके जुड़ी बात कर सकते हैं स्टेट बैंक की तरफ से दी गई
・ताजा जानकारी के अनुसार
आवेदक को ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय(RBO) में
देना होता है अपने क्षेत्र के (RBO)= bank.sbi/web/home/locate/branch का पता कलिंग
नीचे प्रदान किया गया है, जहां सब चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें> CSP, CSC और AEPS संचालक जुर्माना से कैसे बचें।
How to apply for service request for State Bank Of CSP Kaise Le?
・स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जो निम्न
प्रकार का है।
・State Bank of India CSP
Kaise Le सबसे पहले उनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है
इस प्रकार होगा
・होम पेज पर आने के
बाद आपको Service Request के विकल्प पर क्लिक करना है अब आपको Non- SBI Customer वाले
विकल्प पर क्लिक करेंगे
・जिसमें आपको
Patnership with us का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद आपके सामने
एक नया पेज खुलेगा।
・अब आपको Service
Request वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
・मांगे जाने वाले सभी
जानकारी को दर्ज करना है और सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है ।
・अंत में समिति के विकल्प
पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिल जाता है।
・उसके उपरांत स्टेटस
ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं कि आपका स्टेटस की स्थिति कहां तक पहुंची है।
・आपका वेरीफिकेशन पूरा
होने के बाद बैंक द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा फिर आगे की प्रक्रिया पूरा कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें> Bihar Police Vacancy 2023 बिहार पुलिस में 75,543 पदों पर भर्ती इस दिन से होगा आवेदन जल्दी करें
Important Links
SBI CSP Direct Registration (Call Back Requist) |
|
SBI CSP Registation |
|
SBI CSP Commission Chat PDF |
|
Offlicial Website |
|
Sarkari Safer Official Website |
यह भी पढ़ें> New Voter ID Card Apply Online अब ऐसे होगा नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन नया पोर्टल जारी
FAQs
Q1. ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी
क्या है? Ans - ग्राहक सेवा केंद्र सीएससी
एक प्रकार के बैंक का छोटा रूप होता है जो दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों
की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जाता है। |
Q2. भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक
सेवा केंद्र खोलने के लिए कौन कौन से दस्तावेज होनी चाहिए? Ans - ग्राहक सेवा केंद्र खोलने
के लिए आपके पास स्टेट बैंक में खाता होना चाहिए आपके पास दुकान होनी चाहिए कंप्यूटर
नॉलेज होनी चाहिए पुलिस वेरिफिकेशन होनी चाहिए कंप्यूटर लैपटॉप होनी चाहिए तो आप
सीएसपी खोल सकते हैं। |
Q3. सीएसपी खोलने के लिए न्यूनतम
आयु कितनी होनी चाहिए। Ans - सीएसपी खोलने के लिए न्यूनतम
आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। |
Q4. CSP का पूरा नाम क्या है? Ans - CSP का पूरा नाम कस्टमर
सर्विस पॉइंट (Customer Service Point) होता है। |
Post a Comment
0 Comments